top of page

जिनशासन के लिए वायु बनो



छगन को उसके सेठ ने कड़ी डांट लगाते हुए कहा, "मैं तुझे कब से बुला रहा हूँ! तू कहाँ था?"


छगन ने शांत स्वर में उत्तर दिया, "मैं कहीं इधर-उधर नहीं गया था, सेठजी। मैं तो मगन की मदद कर रहा था।"

सेठ ने हैरानी से पूछा, "मगन? वह क्या कर रहा था, जो तुझे उसकी मदद करनी पड़ी?"


छगन ने मासूमियत से जवाब दिया, "वह सो रहा था।"


सोने वाले के साथ सोना, सत्यानाश करने वालों के साथ सत्यानाश करना, बर्बाद होने वालों के साथ बर्बाद हो जाना और कमजोर, गलत या आलंबनों के कारण आत्मघाती कदम उठाना—क्यों ऐसे कार्यों में संलग्न होना चाहिए? क्या इन कृत्यों से कोई सच्चा लाभ है?


हमें शासन के लिए वायु की तरह बनना चाहिए। पवन हमेशा इधर-उधर बहती है, कभी भी चलती है, लेकिन यदि कोई झंझावात आ जाए, तो पवन की दिशा बदल जाती है।


जब समाज में अधिक से अधिक अंग प्रदर्शन की होड़ लगी हो, और शासन की कठोर नीतियों के साथ यदि हम अपने सिर पर संयम और प्रतिबद्धता का दामन थामने को तैयार हो जाएं, तो हम एक शक्तिशाली झंझावात का हिस्सा बन सकते हैं।


जब मेगा सिटी और हाई-फाई इलाकों का क्रेज हमारे धार्मिक केंद्रों पर आक्रामक रूप में प्रभाव डाल रहा हो, जैसे कि हमारे जिनालयों पर बुलडोजर सा बन रहा हों, तब यदि हम कठोर शासन की आग में तपकर अपनी शुद्धता और आदर्शों को बचाए रखें, तो हम एक शक्तिशाली तूफान (झंझावात) बन सकते हैं, जो समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सके।


यदि सगे भाई ने होटल में पारणा रखा हो, और हम उसे यह कहें कि "तू बीमार होगा तो मैं पूरी रात जागकर एक पैर पर भी खड़ा रहूंगा, लेकिन शासन के मुंह पर तमाचा मारने जैसा काम करने में मैं कभी भी सहकार नहीं करूँगा", तो हम एक शक्तिशाली झंझावात बन सकते हैं


यदि हम वेस्टर्न कपड़े पहनेंगे, तो दूसरों की नकल करते हुए हमारी बहनें भी वही पहनेंगी। इससे शासन की मर्यादा खत्म हो जाएगी और समाज में एक निर्लज्जता का विस्तार होगा। यह हमारी संस्कृति और संस्कारों के लिए घातक होगा, और कितनी ही निर्दोष लड़कियाँ बुरी नज़र का शिकार हो जाएंगी। नहीं, ऐसा तो हरगिज नहीं चलेगा। मैं न तो दिन में और न ही रात में एक पल के लिए भी ऐसे कपड़े पहनने को तैयार हूं। मैं उन कपड़ों को तुरंत कूड़े में डाल दूँगा और उनकी होली जला दूँगा।


हमारी बहू-बेटियों की सुरक्षा और सम्मान के लिए, मैं धोती पहनने और पगड़ी बांधने को भी तैयार हूं। यदि हम इस प्रकार का भीष्मसंकल्प कर सकते हैं, तो हम एक शक्तिशाली झंझावात बन सकते हैं


अगर हम हमेशा केवल वर्तमान की प्रवृत्तियों के साथ हवा की तरह बहते जाएं, जैसे कि अगर किसी ने घास के मैदान पर कार्यक्रम रखा हो, तो उसमें शामिल हो जाना, या किसी ने पूल पार्टी का आयोजन किया हो, तो उसमें हिस्सा लेना, या फिर किसी ने कोई बेहया नृत्य-गान का आयोजन किया हो, तो उसमें भी भाग लेना, तो इसका अर्थ है कि हम किसी स्थिर उद्देश्य या विचार के बिना बस बहते जा रहे हैं।


यदि हमें इन सब चीजों को सही ठहराते है, तो हम पवन में उड़ती हुई धूल के समान हैं, जो बिना किसी निश्चित दिशा के बस इधर-उधर उड़ती रहती है। हम उस झंझावात की तरह नहीं हैं, जो अपनी दिशा खुद तय करता है और अपने मार्ग पर चलता है। धूल बनने में हमारी कौन सी प्रतिष्ठा है?


शासन के लिए हमें वायु बनना चाहिए।


यदि आप जिनशासन के लिए पृथ्वी, पानी, अग्नि और वायु की तरह बने, तो अभ्युदय की प्राप्ति के लिए इससे अधिक कोई अन्य अपेक्षा नहीं हो सकती।


परमतारक श्री जिनाज्ञा के विरुद्ध कुछ भी लिखा गया हो तो मिच्छामि दुक्कडम्।


You can Read – Protect जिनशासन

תגובה אחת


אורח
28 במרץ

Superb very true but very hard in this Western YUG

לייק
Languages:
Latest Posts
Categories
bottom of page