ज्योत से ज्वाला…
- May 17, 2020
- 1 min read
Updated: Apr 12, 2024

सादर प्रणाम,
प्रभु महावीर के अद्भुत सिद्धांत को अखिल विश्व में फैलाना है, जिससे विश्व में शांति-करुणा-प्रेम और सौहार्द का माहौल बने।
हमारा प्रयास है कि आप तक अनेक प्रकार के माध्यमों से प्रभु वचनों को पहुंचाया जाए। इसलिए हमारा पुरुषार्थ भी जारी है।
अभी का हमारा प्रयास भले ही प्रारंभिक स्तर का हो, परंतु कुछ ही समय में यह सम्यक ज्ञान प्रसार ओर ऊंचाइयों को छुएगा,
यह हमारा आत्मविश्वास है।
हमारी भावना है कि जन जन में… हर एक मानव के मन में प्रभु शासन का राग पैदा हो इसलिए आप सभी का सहयोग जरूरी है।
आइए, सब मिलकर ज्योत को ज्वाला में बदलें…!








Comments